सूरत. गुजरात के सूरत जिले में सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आई एक युवती को शादी का झांसा देकर उससे कई बार बलात्कार करने के आरोप में कापोद्रा पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, नाना वराछा शक्तिविजय सोसायटी निवासी आरोपी निलेश भौजेया ने 20 वर्षीय युवती के साथ कई बार बलात्कार किया।
डेढ़ साल पूर्व इंस्टाग्राम पर उसकी युवती के साथ पहचान हुई और फिर दोनों में दोस्ती हो गई। मेलजोल पर बढऩे पर हीरा कारखाने में काम करने वाले निलेश ने युवती को शादी का वादा किया। फिर परिजनों की गैर मौजूदगी में पीडि़ता के घर में ही उसके साथ बलात्कार किया। उसके बाद घूमने के बहाने अलग-अलग जगह पीडि़ता का यौन उत्पीडऩ किया।
पीडि़ता के परिजनों को इस बारे में पता चलने पर वह पीडि़ता को अपने साथ ले गया। कुछ समय अलग अलग स्थानों पर रखा और फिर शादी से मना कर पीडि़ता को छोड़ दिया। इस पर पीडि़ता आरोपी के घर पहुंच गई। आरोपी के माता पिता को उसकी करतूत के बारे में बताया फिर भी बात नहीं बनी।
सोमवार को पीडि़ता ने कापोद्रा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी निलेश को गिरफ्तार कर लिया।