इंटरनेट पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जहां एक मां को अपने तीन साल के बच्चे की बेरहमी से पिटाई करते हुए, उसे बार-बार पटकने और पिटाई करते हुए देखा गया, जबकि लोग बस उसके आसपास बैठकर देखते रहते हैं इस वीडियो को छत्तीसगढ़ के आईएएस अवनीश शरण द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है।
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘वीडियो में 3 साल की बच्ची की पिटाई करने वाली यह मां अभी थाने में है,लेकिन बड़ा सवाल यह है कि वहां इतने सारे लोग क्या तमाशा देख रहे थे।’पहले तो महिला लातों से अपनी बच्ची को मारती है, वहीं, वहां मौजूद लोगों में से किसी ने उस बच्ची को बचाने की कोशिश नहीं की, लेकिन वीडियो क्लिप में, माँ ने अपने बच्चे को एक मिनट से अधिक समय तक लगातार पीटा और फिर उस बच्ची को गर्दन से पकड़ लिया जो उसके दम घुटने की कोशिश में दिखाई दी।
वीडियो में 3 साल की बच्ची की पिटाई करने वाली यह माँ अभी थाने में है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि वहाँ इतने सारे लोग क्या तमाशा देख रहे थे. 🥲 pic.twitter.com/knS5GMlcJI
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) March 13, 2021
अंत में, माँ तब अपने बच्चे को अपनी गोद में लेकर बैठी हुई दिखाई देती है जब एक आदमी उसकी ओर चलता है और उसके चेहरे पर अपनी चप्पल मारता है। मां को कथित तौर पर इस कृत्य के लिए गिरफ्तार किया गया है लोगों का इस वीडियो को देखने के बाद खून खौल रहा है।